ठंड के कारण कुछ ट्रेनें हुई हैं कैंसिंल, ये हैं ट्रेनें

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ठंड के कारण कुछ ट्रेनें हुई हैं कैंसिंल, ये हैं ट्रेनेंप्रतीकात्मक तस्वीर।

लखनऊ। ठंड शुरू हो चुकी है और कोहरे के चलते ट्रेनों के लेट होने का सि‍लसि‍ला शुरू हो गया है। ऐसे में रेल मंत्रालय ने 2017-2018 के लि‍ए कोहरे से प्रभावि‍त होने वाली ट्रेनों के संबंध में कुछ बदलाव कि‍ए हैं। ऐसे में कुछ ट्रेनों को रद्द कि‍या गया है और कुछ के फेरे घटाए हैं। मंत्रालय ने जि‍न ट्रेनों के फेरे घटाए हैं या फि‍र जि‍न्‍हें रद्द कि‍या है उनकी लि‍स्‍ट जारी कर दी है। ट्रेनों की स्‍थि‍ति‍ में यह बदलाव 1 दि‍संबर से 13 फरवरी तक लागू रहेगा।

ये हैं प्रभावित ट्रेनें

आगरा इंटरसिटी (12179, 12180), जनसाधारण (13257,13258), लिच्छवी (14005,14006), पद्मावत (14207,14208), इंटरसिटी (14211,14212), ऊंचाहार (14217,14218), फैजाबाद- अनवरगंज एक्सप्रेस (14221,14222), वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस (14235,14236), वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस (14265,14266), प्रयाग-बरेली एक्सप्रेस (14307,14308), अंबाला-श्रीगंगा नगर इंटरसिटी (14525,14526), जनसेवा एक्सप्रेस (15209,15210), सत्याग्रह (15273,15274), सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस (15275,15276), सिक्किम महानंदा (15483,15484), जयपुर-चंडीगड़ इंटरसिटी (19717,19718), शहीद एक्सप्रेस (14673,14674), झारखंड स्वर्णजयंती (12873,12874), एसी डबल डेकर (12583,12584), सियालदा- आनंद विहार एक्सप्रेस (13119,13120), नई दिल्ली- मालदा टाउन (14003,14004), उज्जैनी एक्सप्रेस (14309,14310)

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- भारतीय रेल: 1 दिसंबर से ‘भीम’ ऐप के जरिये करा सकेंगे रिजर्वेशन

भारतीय रेल: मानव रहित क्रासिंग पर अब ‘इसरो’ रखेगा नजर

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.