साल 2017 में ये थे सबसे खराब पासवर्ड

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
साल 2017 में ये थे सबसे खराब पासवर्ड

साभार: इंटरनेट।

इंटरनेट पासवर्ड सिक्यॉरिटी और डाटा सेफ्टी के लिए काम करने वाली कंपनी स्प्लैशडाटा (SplashData) ने हर साल की तरह अब इस बार साल 2017 के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी की है। ये वे कॉमन पासवर्ड हैं जिनके हैक होने का सबसे ज्यादा खतरा होता है। आइए एक नजर डालते हैं इस लिस्ट में शामिल टॉप 10 पासवर्ड पर, जिन्हें अगर आपने भी रखा है तो आपको इसे तुरंत बदल देना चाहिए।

  • 123456 पासवर्ड इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। 2016 में भी खराब पासवर्ड की लिस्ट में यह टॉप पर था।
  • आसानी से हैक किए जाने वाले पासवर्ड की लिस्ट में दूसरे नंबर पर password है।
  • 12345678 भी काफी आसान और हैकर्स के लिए सुविधाजनक पासवर्ड है। पिछले बार यह लिस्ट में 4 नंबर पर था।
  • कंप्यूटर कीबोर्ड Qwerty फॉर्मेट भी साल 2017 में इस्तेमाल किए गए कमजोर पासवर्ड भी लिस्ट शामिल रहा।
  • 12345 पासवर्ड लिस्ट में 5वें नंबर पर है।
  • 123456789 पर भी हैक होने का खतरा बहुत ज्यादा है। इस लिस्ट में 6 नंबर पर है।
  • letmein नया पासवर्ड है जो इस खतरनाक पासवर्ड की लिस्ट में शामिल हुआ है।
  • 1234567 पासवर्ड 8वें स्थान पर है।
  • football पासवर्ड भी खतरे की घंटी है, अगर आपने रखा है तो तुरंत बदल लें।
  • iloveyou को भी काफी खराब पासवर्ड माना गया है, यह लिस्ट में 10वें नंबर पर है। बता दें कि यह लिस्ट में पहली बार शामिल हुआ है।

ये भी पढ़ें- World password day : ये रहे 2016 के 25 सबसे खतरनाक पासवर्ड

कैसे हों सुरक्षित पासवर्ड

विशेषज्ञों की राय के मुताबिक सुरक्षित पासवर्ड्स में अक्षर और नंबर दोनों का मेल होना चाहिए। इसके साथ ही एक कैपिटल लैटर और स्पेशल करेक्टर शामिल हो तो सबसे अच्छा होता है। किसी भी हैकर के लिए ऐसे पासवर्ड को हैक करना बेहद मुश्किल होता है। इससे आपका कीमती डेटा सुरक्षित रह सकता है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.