एटीएम का ब्यौरा चुराकर 3.58 लाख रुपये निकाले

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एटीएम का ब्यौरा चुराकर 3.58 लाख रुपये निकालेप्रतीकात्मक तस्वीर।

ठाणे, (भाषा)। एक राष्ट्रीयकृत बैंक ने शिकायत दर्ज करायी है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके करीब एक दर्जन से अधिक ग्राहकों के एटीएम कार्ड्स का ब्यौरा चुरा लिया है और 3.58 लाख रुपए निकाल लिये।

यह भी पढ़ें- एसबीआई एटीएम से इससे ज्यादाबार निकाला कैश तो अकाउंट से कटेंगे इतने रुपए

ठाणे के कलवा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधडी) और सूचना तकनीक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बैंक के मुताबिक कलवा इलाके के एटीएम के बाहर सात से नौ सितंबर के बीच मास्क और टोपी पहने एक अज्ञात व्यक्ति को देखा गया। उसने कहा कि संदेह है कि उस व्यक्ति ने एटीएम मशीन में स्किमिंग डिवाइस लगा दी थी, जिसके जरिये एटीएम कार्ड का ब्यौरा चुराया जाता है।

यह भी पढ़ें- एटीएम की डिटेल से जालसाज बना लेते हैं कार्ड का क्लोन, संभलकर करें इस्तेमाल

बैंक ने पुलिस में लिखायी अपनी शिकायत में कहा कि दो अक्टूबर से छह अक्टूबर के बीच चुराए गये एटीएम कार्ड के ब्यौरों का प्रयोग करके अलग-अलग कुल 14 खातों से धन निकाल लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.