केरल में मोटर हड़ताल, सड़कों से सार्वजनिक परिवहन गायब
Sanjay Srivastava 31 March 2017 1:09 PM GMT

तिरुवनंतपुरम (आईएएनएस)। केरल में मोटर परिवहन वाहन संगठन की समन्वय समिति द्वारा आहूत एकदिवसीय हड़ताल के मद्देनजर सड़कों से परिवहन साधन नदारद हैं। बीमा प्रीमियम और अन्य शुल्कों में असंगत बढ़ोतरी के विरोध में हड़ताल का फैसला किया गया है।
देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
इसके अलावा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा स्पीड गवर्नर लगाने पर जोर देने और रेत, चूना और अन्य निर्माणाधीन सामग्री के परिवहन के लिए सख्त नियम बनाए जाने के फैसले का भी विरोध हो रहा है। इस हड़ताल के मद्देनजर सड़कों से ऑटो रिक्शा, टैक्सी, लॉरी, निजी बसें और अन्य सार्वजनिक परिवहन के साधन नदारद हैं।
केरल में भारतीय जनता पार्टी के व्यापार संघ भारतीय मजदूर संघ के अलावा और अन्य व्यापारिक संघ भी इस हड़ताल में शामिल हैं।
Kerala तिरुवनंतपुरम Strike THIRUVANTHAPURAM Motor Strike in Kerala CITU state president Anathalavattom Anandan vehicle insurance premium केरल में हड़ताल मोटर परिवहन वाहन संगठन बीमा प्रीमियम
Next Story
More Stories