कैसी होगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, सरकार ने जारी किया पहला लुक, देखें वीडिओ

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कैसी होगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, सरकार ने जारी किया पहला लुक, देखें वीडिओसंभावित बुलेट ट्रेन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे ने बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में 1.08 लाख करोड़ रुपए के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन का शिलान्यास कर दिया। इस प्रोजक्ट को 15 अगस्त 2022 तक पूरा कर देने का एलान किया है। बता दें पहले इसे साल 2023 तक पूरा करने की बात चल रही थी लेकिन बाद में इसके समय में बदलाव किया गया है।

जारी किया वीडियो

भारत सरकार ने एक वीडियो जारी किया है कि जिसमें बुलेट ट्रेन के बारे में बताया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि बुलेट ट्रेन का काम कब शुरू होगा। इस वीडियो को पीआईबी ने पोस्ट किया है।

ये भी पढ़ें:- कितना होगा बुलेट ट्रेन का किराया, कितनी होगी स्पीड, जानिए इससे जुड़ी सारी बातें...

साल 2018 में जून महीने में पुल बनाने का काम शुरू हो जाएगा

भारत सरकार द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में बताया गया है कि बुलेट ट्रेन के निर्माण में सबसे पहला काम ट्रेनिंग संस्थान खोलना होगा। इस संस्थान को वडोदरा में खोला जाएगा। इसमें करीब चार हजार लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। साल 2018 में जून महीने में पुल बनाने का काम शुरू हो जाएगा, इन पर बुलेट ट्रेन का ट्रेक बिझेगा।

ये भी पढ़ें:- 1964 में ही जापान में चलने लगी थी बुलेट ट्रेन... पढ़िए रफ्तार और विकास की पूरी कहानी

ये भी पढ़ें:- कानपुर से आईआईटी की पढ़ाई फिर जापानी लड़की से शादी, अब मिला देश की बुलेट ट्रेन का जिम्मा

21 किलोमीटर की सुंरग खोदी जाएगी

दावा किया जा रहा है कि इसमें करीब बीस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस प्रोजक्ट के पूरा हो जाने के बाद मुंबई से अहमदाबाद की सात घंटे की दूरी को तीन घंटे से भी कम समय में पूरा किया जा सकेगा। खास बात होगी कि इसमें 21 किलोमीटर की सुंरग खोदी जाएगी। इसमें करीब सात किलोमीटर का रास्ता समुद्र से होकर गुजरेगा।

ये भी पढ़ें:- महंगाई में पेट्रोल ने तोड़ा तीन वर्षों का रिकार्ड, एक जुलाई से इतने बदले दाम

अहमदाबाद से मुंबई के बीच 12 स्टेशन होंगे

भारत में बुलेट ट्रेन परियोजना का हिस्सा बनना चाहता है चीनबुलेट ट्रेन में अहमदाबाद से मुंबई के बीच 12 स्टेशन होंगे। इसमें मुंबई, थाने, विरर, बोसिर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भारुच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती शामिल हैं। अगर बुलेट ट्रेन सिर्फ चार स्टेशन (अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और मुंबई) पर रुकेगी तो 508 किलोमीटर का यह सफर दो घंटे सात मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:- कर्ज़माफी में दो रुपये के प्रमाण पत्र का गणित समझिए

ये भी पढ़ें:- मोदी, आबे ने बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखी

ये भी पढ़ें:-महंगाई में पेट्रोल ने तोड़ा तीन वर्षों का रिकार्ड, एक जुलाई से इतने बदले दाम

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.