रोजगार मेले में तीन दिन में हजारों युवाओं को मिलीं नौकरियां

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
रोजगार मेले में तीन दिन में हजारों युवाओं को मिलीं नौकरियांफाइल फोटो

पटना के मिलर हाई स्कूल में 29 से 31 जनवरी के बीच आयोजित नियोजन मेले में 9769 बेरोजगार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के लिए चुना गया। इस नियोजन मेले का आयोजन भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एवं बिहार सरकार के श्रम संसाधन एवं नियोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। इस मेले के आयोजन में केंद्र और राज्य सरकार की पहली बार हिस्सेदारी रही।

तीन दिन चले इस मेले में करीब 20 हजार से भी ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था। इस मेले में 108 कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इनमें फाइनेंस, इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर, मार्केटिंग व होटल मैनेजमेंट सहित विभिन्न सेक्टरों की 60 से अधिक बड़ी कंपनियां शामिल थीं। बजाज कैपिटल इंश्योरेंस, अडानी, अंबुजा सीमेंट, बजाज फाइनांस कैपिटल, सैमसंग, जॉनसन एंड जॉनसन, विप्रो, आईबीएम, लेमन ट्री प्रीमियम, सीके बिड़ला आदि कंपनियों की एचआर टीम और विशेषज्ञ ने मौके पर मौजूद अभ्यर्थियों का चुनाव कर उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर दिए। चुने हुए उम्मीदवारों को बिहार सरकार के श्रम संसाधन एवं नियोजन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने ऑफर लेटर दिया और कुशल युवा प्रोग्राम के प्रमाण पत्र भी दिए गए।

ये भी पढ़ें- अगर आपको है रोजगार की तलाश तो सरकार दे रही है मौका

ये भी पढ़ें- दुनियाभर में रोजगार के अवसरों को लेकर बेहतर उम्मीद रखने वाले देशों में भारतीय कंपनियों का तीसरा स्थान 

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.