मचान में लगी आग में झुलसने से दो सगे भाई और बहन की मौत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मचान में लगी आग में झुलसने से दो सगे भाई और बहन की मौतगॉंव कनेक्शन। प्रतीकात्मक फोटो

झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर एक गाँव में स्थित मचान में आग लगने से छह वर्षीय एक बच्ची सहित तीन बच्चों की मौत हो गयी है। मरने वाले बच्चों में दो भाई व बहन शामिल हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

पेटलावद पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक बीएस सिसोदिया ने बताया कि रविवार दोपहर बेड़दा गांव में कलसिंह सिंगाड़ के झोपड़े के सामने मचान में अचानक आग लग गयी। आग में झुलसने से आकाश (6), गोलू (4) और बिंदिया मेडा (6) की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि आकाश और गोलू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, जबकि बिंदिया ने इलाज के लिये गुजरात के एक अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। मरने वालों में गोलू और बिंदिया भाई बहन थे। सिसोदिया ने बताया कि जिस स्थान पर आग लगी, वहां मकान नहीं, एक मचान था। मचान के ऊपर घास और नीचे अनाज तथा खाना बनाने का सामान रखा था। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लगी हो। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.