तीन तलाक: कुछ भी खतरे में नहीं है, सिर्फ कुछ मुसलमान मर्दों की जबरदस्ती खतरे में: भाजपा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तीन तलाक: कुछ भी खतरे में नहीं है, सिर्फ कुछ मुसलमान मर्दों की जबरदस्ती खतरे में: भाजपाफोटो साभार: इंटरनेट

नई दिल्ली (भाषा)। भाजपा ने तीन तलाक संबंधी विधेयक को देश की नौ करोड़ मुस्लिम महिलाओं की तड़प और तकदीर का सवाल करार देते हुए गुरुवार को कहा कि इसके कारण कुछ भी खतरे में नहीं है, बल्कि सिर्फ कुछ मुसलमान मर्दों की जबरदस्ती खतरे में है।

इससे यह डर का माहौल खत्म हो जाएगा

मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने कहा, “मैं यह नहीं कह रहा हूं कि इसके कारण सारी बुराइयां खत्म हो जाएंगी और सब कुछ पुण्य में बदल जायेगा, बल्कि इससे खौफ के साए में जी रही महिलाओं को राहत मिलेगी, जिन्हें यह कह कर डराया जाता है कि तुझे कल तलाक दे दूंगा, तू खायेगी कहां से। इससे यह डर का माहौल खत्म हो जाएगा।“

गलत नारा लगाकर समाज में जहर फैला रहे

केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पवित्र कुरान की कुछ आयतों का हवाला दिया और कहा, “इस्लाम में महिलाओं को बराबरी का हक दिया गया है, लेकिन कुछ लोग इस्लाम खतरे में है, जैसा गलत नारा लगाकर समाज में जहर फैला रहे हैं।“ आगे कहा, “कुछ खतरे में नही हैं, सिर्फ कुछ मुसलमान मर्दों की जबरदस्ती खतरे में है।“

हम उनके अधिकारों के लिये खड़े हैं

भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने कहा, “कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति के कारण मुस्लिम महिलाओं को परेशान होना पड़ा। आज मुस्लिम महिलाएं यह देखकर फैसला लेंगी कि उनके अधिकारों के लिये कौन खड़ा है और कौन उनके खिलाफ खड़ा है। मैं मुस्लिम बहनों को बताना चाहती हूं कि जब आपके नरेन्द्र मोदी जैसे भाई हो, तब डरने की कोई जरुरत नहीं है। हम उनके अधिकारों के लिये खड़े हैं।

यह भी पढ़ें: TripleTalaq : हलाला, तीन तलाक का शर्मसार करने वाला पहलू, जिससे महिलाएं ख़ौफ खाती थीं

मौलवियों के खिलाफ भी कानून में प्रावधान होना चाहिए

यह भी पढ़ें:

मीनाक्षी लेखी ने कहा, “इस विधेयक में तीन तलाक के संबंध में दंडात्मक प्रावधान किये गए हैं। इसी तरह से उन मुल्ला, मौलवियों के खिलाफ भी कानून में प्रावधान होना चाहिए, जो तीन तलाक में शामिल होते हैं और हस्तक्षेप करते हैं।“ उन्होंने यह भी कहा, “शरीया को आज तक संहिताबद्ध नहीं किया गया और मुस्लिम समुदाय के सांसदों को आगे आकर इस्लामी लॉ को संहिताबद्ध करने के लिए काम करना चाहिए।“

तीन तलाक से तीन तरह के अत्याचार

मीनाक्षी ने आगे कहा, “तीन तलाक से तीन तरह के अत्याचार होते हैं, जिसमें राजनीतिक अत्याचार है यानी वोट बैंक के लिए इस मुद्दे पर बात नहीं होती। आर्थिक अत्याचार होता है, यानि पीड़ित महिलाओं को सड़क पर रहने को मजबूर कर दिया जाता है और इसके साथ ही मुस्लिम महिलाओं पर सामाजिक अत्याचार भी होता है।“ उन्होंने कहा, “दरअसल इस देश में अल्पसंख्यक और कोई नहीं, महिलाएं ही हैं, चाहे किसी धर्म की बात कर लें। देश में सारे कानून धर्मनिरपेक्ष हैं लेकिन महिलाओं से संबंधित विषयों पर पर्सनल कानून बनाये गये।“

यह भी पढ़ें: तीन तलाक बिल लोकसभा में पेश, जानिए क्या है बिल में खास

सती प्रथा के खिलाफ कानून बनाया था

लेखी ने कहा, “अगर देश के कानूनी इतिहास को देखें तो 1937 से पहले देश में मुस्लिम समुदाय परंपरागत कानूनों का पालन करता था। इसी तरह की एक गलत प्रथा तलाक-ए-बिद्दत थी जिसे समाप्त करना जरुरी है।“ आगे कहा, “इसी सदन ने सती प्रथा के खिलाफ कानून बनाया था और उसमें मृत्युदंड तक का प्रावधान रखा।“

अगर कोई फैसला देने वाला है, वो सिर्फ अल्ला है

वहीं, केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा किया और कहा कि इस संगठन में बैठे लोगों ने अपने आप को चुन लिया और देश के 18 करोड़ मुसलमानों के प्रतिनिधित्व का दावा करते हैं।“ उन्होंने कहा, “कल कुछ लोग उनके आज के कहे पर सवाल उठा सकते हैं, लेकिन अगर कोई फैसला देने वाला है, वो सिर्फ अल्ला है।“

यह भी पढ़ें: इन पांच महिलाओं ने लड़ी तीन तलाक के खिलाफ कानूनी लड़ाई

              

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.