महाराष्ट्र सड़क हादसे में तीन की मौत
Nishant Ranjan 15 April 2017 8:39 PM GMT

महाराष्ट्र (भाषा)।मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक कार के पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। सभी सवार लोग गुजरात के सूरत रहने वाले थे।ठाणे ग्रामीण पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा देर रात डेढ़ बजे के करीब तावा गांव के नजदीक हुआ। कार में सवार लोग मुंबई से गुजरात जा रहे थे।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
उन्होंने बताया कि चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया था जिसके कारण कार सड़क डिवाइडर से टकरा गयी और पलट गयी। इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वही,पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में कार चालक बच गया हैं। पीडितों की पहचान कुणाल साब उम्र25 और विशाल धोदिया उम्र 30 व सुकविंदर सिंह गुजराल उम्र37 के रुप में की गयी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया हैं और मामले की जांच जा रही है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
गुजरात पोस्टमार्टम महाराष्ट्र दुर्घटना मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पुलिस अधिकारी सड़क हादसा
More Stories