मोदी सरकार के तीन साल : युवा बोले, बेरोजगारी का आलम वही, वादे अभी भी अधूरे

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोदी सरकार के तीन साल : युवा बोले, बेरोजगारी का आलम वही, वादे अभी भी अधूरेमोदी सरकार के तीन साल के कामकाज को लेकर अपनी राय देने के लिए जुटे युवा। 

लखनऊ। मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने का जश्न बीजेपी मना रही है। दावा है कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में न सिर्फ छात्रों के लिए कई राहें खुली हैं, बल्कि कौशल विकास और स्टार्टअप जैसी योजनाओं को जरिए युवाओं को भविष्य के अवसर खोले गए हैं। इन सबसे दूर गाँव और कस्बों के युवा इस कार्यकाल को कैसे देखते हैं, गाँव कनेक्शन ने उनकी राय जानी। सरकार के तीन साल के कामकाज पर उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय जाहिर की।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब असम में देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन करते हुए देश को न्यू इंडिया के सपने दिखा रहे थे, गांव कनेक्शन की टीम गांवों में छात्रों से सरकार की उपलब्धियों और उसकी नाकामियों पर उनकी राय ले रही थी। जिसमें युवाओं ने खुलकर अपनी राय रखी।

हमारी पार्टी साल 2019 का लोकसभा चुनाव 2014 की तुलना में बड़े जनादेश के साथ जीतेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विभिन्न क्षेत्रों में महान राष्ट्र के रूप में उभरेगा।
अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष

कानपुर नगर के डीबीएस कॉलेज के बीएससी सेकेंड इयर के छात्र अभय दीक्षित कहते हैं, “तीन साल में अंतर तो आया है, पर बेरोजगारी की स्थिति बहुत नहीं बदली है। इस दिशा में किए गए वादे अभी अधूरे हैं, इस दिशा मे प्रयास होना चाहिए। वहीं, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बीए तृतीय वर्ष की छात्रा आकांक्षा सिंह (21 वर्ष) भी यही मानती हैं। वह कहती हैं, “भाजपा सरकार सही राह पर चल रही है, लेकिन किए हुए वादे को पूरा करने में अभी पिछड़ी हुई है।“

ये भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 : पीएम मोदी का क्षेत्र नंबर 1, लेकिन इन वजहों से पिछड़ गया यूपी

वहीं, इलाहाबाद की सलोरी निवासी वंदना ओझा कहती हैं, “मोदी जी अन्य पार्टी की सरकार से तो अच्छा ही काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि जीएसटी आने के बाद महंगाई भी कम होगी। कुल मिलाकर सरकार अच्छी चल रही है। देश के लोगों को बहुत उम्मीद हैं अपने प्रधानमंत्री से। महंगाई कम हो तो जनता को काफी राहत मिलेगी।“ जबकि, सिद्धार्थनगर के नौगढ़ के बीए के छात्र संदीप जायसवाल कहते हैं, “मोदी सरकार ने शिक्षा और रोजगार की दिशा में कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है। इस पर अभी काम किए जाने की जरूरत है।“

तीन सालों में यूं गिनाई उपलब्धियां

प्रधानमंत्री ने 2014 और आज के समय के बीच तुलना के लिए विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित आंकड़े रखें। ‘मेक इन इंडिया' का जिक्र करते हुए ग्राफिक में कहा गया कि इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र में निवेश में व्यापक बढ़ोत्तरी हुई है। ग्राफिक के अनुसार इस क्षेत्र में निवेश 2013-14 के 11,198 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,43,000 करोड़ रुपये हो गया है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी चलते, दौड़ते नहीं, छलांग लगाते हैं : अमित शाह

‘विकासशील देश के लिए डिजिटल इंडिया' शीर्षक के तहत ग्राफिक में कहा गया है कि ऑप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड नेटवर्क वर्ष 2013-14 के 358 किलोमीटर से बढ़कर 2,05,404 किलोमीटर हो गया है। पर्यटन क्षेत्र के बारे में ग्राफिक में कहा गया है कि भारत ने तीव्र उन्नति देखी है। ग्राफिक के अनुसार डब्ल्यूईएफ की यात्रा एवं पर्यटन रैंकिंग में भारत 2014 के 65वें पायदान से बढ़कर 40वें पायदान पर आ गया है। मार्च 2014 के 2661 मेगावाट के मुकाबले सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता अब 1,22,777 मेगावाट है।

मैंने जो भी वादे किये थे, उनसे पीछे नहीं हटूंगा: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम की रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने काले धन के खिलाफ कदम उठाने का फैसला किया। मैंने जो भी वादे जनता से किए थे, उनसे पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी बेहद मुश्किल फैसला था, राजनेताओं ने उकसाने की कोशिश की, लेकिन लोग हमारे साथ खड़े रहे। इससे पहले अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि इन वर्षों में ठोस कदम उठाए गए हैं, जिन्होंने लोगों के जीवन को बदल दिया। मोदी ने ट्वीट किया, “साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है।” प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘पिछले तीन साल में ठोस कदम उठाए गए हैं, जिनसे लोगों के जीवन में बदलाव आया है।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.