टाइम मैगजीन ने लिया यू-टर्न, कहा- पीएम मोदी ने देश को जोड़ा है

लोकसभा चुनाव के दौरान अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'India's Divider in chief' (भारत को बांटने वालों का प्रमुख) कहा था और अब चुनाव खत्म होने के बाद इसी मैगजीन ने उन्हें 'भारत को एक धागे में पिरोने वाला' बताया है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
टाइम मैगजीन ने लिया यू-टर्न, कहा- पीएम मोदी ने देश को जोड़ा है

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दौरान अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'India's Divider in chief' (भारत को बांटने वालों का प्रमुख) कहा था और अब चुनाव खत्म होने के बाद इसी मैगजीन ने उन्हें 'भारत को एक धागे में पिरोने वाला' बताया है। पिछले कई दशकों में कोई दूसरा प्रधानमंत्री यह काम नहीं कर सका। मोदी ने पिछली बार की तुलना में ज्यादा लोगों का समर्थन जुटाकर सत्ता फिर से हासिल की।



टाइम के नए अंक में लंदन स्थित मीडिया संगठन इंडिया इंक ग्रुप के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी मनोज लडवा ने 'मोदी हैज यूनाइटेड इंडिया लाइक नो प्राइम मिनस्टिर इन डिकेड्स' शीर्षक से एक आलेख लिखा है और इसमें कहा है कि मोदी ने भारत को इस तरह एक सूत्र में पिरोया है जितना दशकों में किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। भारत के आम चुनावों में मोदी की अगुवाई वाली भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद टाइम ने यह आलेख प्रकाशित किया है।

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कई देशों के नेता, पाक को नहीं मिला न्‍यौता

लेख में लिखा गया है कि मोदी ने ऐसे सामाजिक परिवेश में जन्म लिया, जिसे पिछड़ा माना जाता था। शीर्ष पर पहुंचने के दौरान उन्होंने खुद को कुछ इस तरह से देश के गरीब और लाचार तबके से जोड़ा, जो काम नेहरू-गांधी परिवार आजादी के 72 सालों बाद भी नहीं कर सके। पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में उनकी नीतियों की तमाम आलोचनाओं और उसके बाद मैराथन लोकसभा चुनावों के बावजूद पिछले पांच दशकों में उन्‍होंने जिस तरह मतदाताओं को जोड़ा, वैसा पिछले पांच दशकों में नहीं हुआ।

इससे पहले 1971 के चुनाव में तत्‍कालीन प्रधानमंत्री की लगातार दूसरी बार ताजपोशी हुई थी। पीएम मोदी के नेतृत्‍व में एनडीए ने इस बार कमोबेश 50 प्रतिशत राष्‍ट्रीय वोट हासिल किया है। बीजेपी सरकार ने जमीनी स्‍तर पर हिंदुओं के साथ अल्पसंख्यक समुदाय को भी गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।


टाइम ने चुनाव के दौरान की थी आलोचना

लोकसभा चुनाव के दौरान टाइम मैगजीन ने कवर पेज पर पीएम मोदी की तस्‍वीर लगाकर 'India's Divider in chief' शीर्षक लगाया था। साथ ही एक सवाल पूछा था कि क्या दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र फिर से मोदी को पांच साल का मौका देने को तैयार है? इस लेख को आतिश तासीर ने लिखा था। इसमें तासीर ने लिखा था कि 2014 में बड़े-बड़े आर्थिक सुधार की बात करने वाले मोदी अब इस बारे में बात भी नहीं करना चाहते। (इनपुट भाषा)


   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.