ट्रैक्टर की बिक्री में उछाल

घरेलू ट्रैक्टर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को बताया कि अगस्त के महीने में उसकी कुल ट्रैक्टर बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 17,785 इकाई रही। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 16,641 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ट्रैक्टर की बिक्री में उछाल

नई दिल्ली। घरेलू ट्रैक्टर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को बताया कि अगस्त के महीने में उसकी कुल ट्रैक्टर बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 17,785 इकाई रही। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 16,641 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 16,375 इकाई रही और इस दौरान उसने 1,410 ट्रैक्टरों का निर्यात किया। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 15,356 ट्रैक्टर घरेलू बाजार में बेचे थे जबकि निर्यात 1,285 ट्रैक्टर का किया था।

किसान के बेटे का आविष्कार, रिमोट से खेतों में चलाता है ट्रैक्टर

सोनालिका ट्रैक्टर की बिक्री अगस्त में 23.2% बढ़ी

घरेलू ट्रैक्टर कंपनी सोनालिका ने सोमवार को जानकारी दी कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री 23.2% बढ़कर 7,369 वाहन रही। वहीं कंपनी का निर्यात 90% बढ़ा है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि अगस्त 2017 में उसकी कुल बिक्री 6,036 ट्रैक्टर थी। इस साल अगस्त में कंपनी का निर्यात बढ़कर 2,082 ट्रैक्टर रहा जो पिछले साल 1,095 ट्रैक्टर के मुकाबले 90% अधिक है। सोनालिका 100 से अधिक देशों में ट्रैक्टर का निर्यात करती है।

ट्रैक्टर में कैसे करें डीजल की बचत, जानें तरीके

बजाज ऑटो की अगस्त में बिक्री 30% बढ़ी

वहीं बजाज ऑटो की कुल बिक्री अगस्त में 30% बढ़कर 4,37,092 वाहन रही। पिछले साल इसी माह में यह 3,35,031 वाहन थी। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 27% बढ़कर 2,55,631 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 2,00,659 वाहन थी। कंपनी की मोटरसाइकिल की बिक्री 28% बढ़कर 3,62,923 वाहन रही जो अगस्त 2017 में 2,28,861 वाहन थी। कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री इस दौरान 74,169 वाहन रही जो पिछले साल अगस्त में 51,170 वाहनों की बिक्री से 45% अधिक है। कंपनी का नर्यिात 1,81,461 वाहन रहा है जो पिछले साल के 1,34,372 वाहनों के मुकाबले 35% अधिक है।

मंडी में उपज बेचकर किसान पा सकते हैं ट्रैक्टर और पावर टिलर जैसे उपहार, उठाएं फायदा


   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.