तुर्की के राष्ट्रपति का कश्मीर मुद्दे पर बहुपक्षीय वार्ता का सुझाव 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तुर्की के राष्ट्रपति का कश्मीर मुद्दे पर बहुपक्षीय वार्ता का सुझाव तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब ईदोगान ।

नई दिल्ली (भाषा)। तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब ईदोगान ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए बहुपक्षीय वार्ता का सुझाव दिया ताकि क्षेत्र में शांति सुनिश्चित हो सके। दिल्ली पहुंचे ईदोगान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत से पहले परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में सदस्यता के लिए पाकिस्तान के साथ भारत के प्रयास के पक्ष में भी राय जाहिर की और कहा कि भारत को इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने एक समाचार चैनल से साक्षात्कार में कहा ‘‘हमें कश्मीर में और लोगों को हताहत नहीं होने देना चाहिए। बहुपक्षीय वार्ता करके जिसमें हम शामिल हो सकें। हम इस मुद्दे का एक बार में हमेशा के लिए समाधान करने की कोशिश कर सकते हैं।'' तुर्की के नेता ने कहा कि यह भारत और पाकिस्तान दोनों के हित में है कि वह इस मुद्दे को हल करें और इसे भावी पीढी के लिए न छोडें जिसे परेशानी का सामना करना होगा।

उन्होंने कहा ‘‘दुनियाभर में बातचीत का रास्ता खुला रखने से बेहतर कोई विकल्प नहीं है अगर हम वैश्विक शांति की दिशा में योगदान दें तो हमें बहुत ही सकारात्मक परिणाम मिल सकता है।'' ईदोगान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही तुर्की के मित्र हैं और वह कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए सभी पक्षों के बीच बातचीत की प्रक्रिया को मजबूत करने में मदद करना चाहते हैं।

तुर्की में कुर्द समस्या के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इसकी कश्मीर मुद्दे से तुलना नहीं की जा सकती।उन्होंने कहा हमें कुर्द लोगों से कोई समस्या नहीं है हमें एक आतंकी संगठन से समस्या है उन्होंने कहा ‘‘यह कुर्द समस्या एक भूभागीय विवाद है जम्मू कश्मीर में स्थिति अलग है हम उनकी तुलना करने की गलती न करें।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.