त्रिपुरा में टीवी पत्रकार शांतनु की चाकू घोंपकर हत्या, धारा 144 लागू

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
त्रिपुरा में टीवी पत्रकार शांतनु की चाकू घोंपकर हत्या, धारा 144 लागूशांतनु

अगरतला (भाषा)। पश्चिमी त्रिपुरा जिले में इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के आंदोलन को कवर कर रहे एक टीवी पत्रकार का अपहरण कर हत्या कर दी गई। शांतनु ‘दिनरात’ न्यूज चैनल के लिए काम करते थे। पुलिस अधीक्षक अभिजीत सप्तर्षि ने बताया कि पत्रकार शांतनु भौमिक मंडई में आईपीएफटी के सड़क जाम और आंदोलन को कवर रहे थे। उसी दौरान उन पर पीछे से हमला किया गया और उनका अपहरण कर लिया गया।


यह भी पढ़ें :पत्रकार गौरी लंकेश का लिखा आख़िरी संपादकीय

उन्होंने बताया कि बाद में भौमिक का पता लगा और उनके शरीर पर चाकू से हमले के कई निशान थे। उन्हें तुरंत अगरतला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंडई में स्थिति तनावपूर्ण है और क्षेत्र में पहले से ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है।

वहां अतिरिक्त पुलिस बल भेजे जा रहे हैं। बता दें कि सीपीएम के जनजातीय प्रकोष्ठ गण मुक्ति परिषद के करीब 100 कार्यकर्ता अगरतला से करीब 40 किलोमीटर दूर खोवै जिले के छनखोला क्षेत्र में आईपीएफटी के साथ झड़प में घायल हो गए थे। इसके बाद इलाके में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें : गौरी लंकेश की हत्या से दुखी ए आर रहमान ने कहा, मैं चाहता हूं मेरा भारत प्रगतिशील और विनम्र बने

               

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.