कानपुर: खेत की रखवाली कर रहे दो किसानों की हत्या, नाराज ग्रामीणों का हंगामा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कानपुर: खेत की रखवाली कर रहे दो किसानों की हत्या, नाराज ग्रामीणों का हंगामाimage credit- dainik jagran

कानपुर। कानपुर के चौबेपुर में दो किसानों की हत्या कर दी गई। मृतक राजू (30) और विनीत (32) दोनों मंगलवार रात अपने खेतों की रखवाली करने गए थे। लेकिन सुबह वापस घर नहीं लौटे। दोनों का शव अपने खेतों पास सड़क किनारे पड़ा मिला। उनके शरीर पर धारधार हथियार से वार के निशान थे।

जांच के तीन टीमों का गठन

हत्या की खबर मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई है। वहीं कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मोहित अग्रवाल ने कहा कि हत्यारों को पकड़ने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी के नेतृत्व में तीन टीमों का का गठन कर दिया गया है। मृतक के परिजनों ने किसानों का किसी से रंजिश से इंकार किया है।

नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा

आक्रोश ग्रामीणों ने सुबह पुलिस वालों को दोनों किसानों का शव भी नहीं उठाने दिया। गांव वालों की मांग थी जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक शवों को नहीं उठाने दिया जाएगा। आईजी और एसपी की समझाइश पर ग्रामीण शांत हुए फिर जाकर पुलिसवालों को उन्होंने शव उठाने की इजाजत दी। जिसके बाद ही फोरेंसिक टीम से जांच कराई जा सकी। टीम को कुछ ही दूरी पर दोनों किसानों की टूटी हुई टॉर्च भी पड़ी मिली। पुलिस ने बताया कि दोनों किसानों की किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।

ये भी पढ़ें- पश्चिमी उत्तर प्रदेश की नहरों में कम पानी से जूझ रहे हैं किसान, सांसद ने लोक सभा में उठाई आवाज

खेतों को मवेशी से बचाने के लिए खेत पर ही सोते थे दोनों किसान

अक्सर खेतों में खड़ी फसल को मवेशी रात में चर जाते हैं। फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए दोनों किसान रात में खेतों पर सोने जाते थे। मंगलवार रात भी दोनो इसी कोशिश में टॉर्च लेकर साइकिल से खेत गए थे लेकिन वे घर नहीं लौटे। दोनों के शव खून से लथपथ पड़े मिले। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और गांव में तनाव का माहौल।

(इनपुट- भाषा )

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.