उद्धव ने किसानों की ऋण माफी की मांग की

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उद्धव ने किसानों की ऋण माफी की मांग कीशिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे

मुम्बई (भाषा)। शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के किसान कठिन समय से गुजर रहे हैं और उन्होंने किसानों की रिण माफी की मांग की। उन्होंने कहा कि बुआई मध्य जून में होगी और किसानों को रिण मुक्त करने की जरुरत है अन्यथा उन्हें फिर से फसल रिण नहीं मिलेगा।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उद्धव ने औरंगाबाद में कहा, ‘‘किसानों का मुद्दा काफी संवेदनशील है। अगर किसानों ने खेत जोतना बंद कर दिया तो सभी का अंत हो जाएगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम अभियान शुरु कर रहे हैं-- ‘मैं रिण मुक्त होउंगा'- जो राज्य में किसानों की दुर्दशा पर आधारित होगा। कृषक समुदाय कठिन दौर से गुजर रहा है और रिण माफी की बहुत जरुरत है।''

उद्धव ने कहा कि तुअर दाल संकट के बाद किसानों को उनकी उपज की अच्छी कीमत नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के हस्तक्षेप के बावजूद खरीद केंद्र काफी कम मात्रा में तुअर दाल नहीं खरीद रहे हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.