कोविड महामारी की दूसरी लहर भयावह रूप लेती जा रही है। नए संक्रमित मामले रोज नए रेकॉर्ड बना रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के कुल 2 लाख 73 हजार 810 नए मामले सामने आए। इस दौरान कुल 1619 लोगों की मौत भी हो गई।
यह पहली बार है जब देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के इतने ज्यादा मामले सामने आये हैं। मौतों का आंकड़ा भी लगातार दिन से नए रिकॉर्ड बना रहा। भारत में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार 810 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि इस दौरान 1625 लोगों की जान भी चली गई। देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 50 लाख 57 हजार 767 हो गई है और 1.75 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
संक्रमण के मामलों में लगातार 39वें दिन बढ़ोतरी हुई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19 लाख को पार कर गई है। फिलहाल कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 19,19,329 है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 12.76 फीसदी है।
India reports 2,73,810 new #COVID19 cases, 1,619 fatalities and 1,44,178 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,50,61,919
Active cases: 19,29,329
Total recoveries: 1,29,53,821
Death toll: 1,78,769Total vaccination: 12,38,52,566 pic.twitter.com/gseG8on7Oe
— ANI (@ANI) April 19, 2021
वहीं कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 86 प्रतिशत पर आ गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,29,53,821 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है।
इन आठ राज्यों में मौत से हाहाकार
देश में पिछले 24 घंटे में हुई कुल 1619 मौतों में से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 503 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में 161, छत्तीसगढ़ में 170, यूपी में 127, गुजरात में 110, कर्नाटक में 81, पंजाब में 68 और मध्य प्रदेश में 66 लोगों की मौत हुई। इन आठ राज्यों में कुल 1286 मौतें हुईं हैं।
26,78,94,549 samples tested for #COVID19 up to 18th April 2021. Of these, 13,56,133 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/mHkIngXjdO
— ANI (@ANI) April 19, 2021
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 17 अप्रैल तक 26,65,38,416 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 15,66,394 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।
यूपी में कोरोना के 28 हजार से ज्यादा नए मामले, 167 की मौत
उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 28 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। वहीं, कोरोना से 167 लोगों की मौत हो गई। कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है और 24 घंटों के भीतर 11 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं।