Gaon Connection Logo

बेकाबू कोरोना: 24 घंटे में इन 8 राज्यों में हुई देशभर में सबसे ज्यादा मौतें

पिछले 24 घंटे में कोरोना ने जहां पूरे देश में 1619 लोगों की जान ले ली, वहीं इनमें से अकेले महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब और मध्य प्रदेश में 1286 लोगों ने गंवा दी जान।
COVID19

कोविड महामारी की दूसरी लहर भयावह रूप लेती जा रही है। नए संक्रमित मामले रोज नए रेकॉर्ड बना रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के कुल 2 लाख 73 हजार 810 नए मामले सामने आए। इस दौरान कुल 1619 लोगों की मौत भी हो गई।

यह पहली बार है जब देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के इतने ज्यादा मामले सामने आये हैं। मौतों का आंकड़ा भी लगातार दिन से नए रिकॉर्ड बना रहा। भारत में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार 810 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि इस दौरान 1625 लोगों की जान भी चली गई। देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 50 लाख 57 हजार 767 हो गई है और 1.75 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

संक्रमण के मामलों में लगातार 39वें दिन बढ़ोतरी हुई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19 लाख को पार कर गई है। फिलहाल कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 19,19,329 है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 12.76 फीसदी है।

वहीं कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 86 प्रतिशत पर आ गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,29,53,821 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है।

इन आठ राज्यों में मौत से हाहाकार

देश में पिछले 24 घंटे में हुई कुल 1619 मौतों में से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 503 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में 161, छत्तीसगढ़ में 170, यूपी में 127, गुजरात में 110, कर्नाटक में 81, पंजाब में 68 और मध्य प्रदेश में 66 लोगों की मौत हुई। इन आठ राज्यों में कुल 1286 मौतें हुईं हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 17 अप्रैल तक 26,65,38,416 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 15,66,394 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

यूपी में कोरोना के 28 हजार से ज्यादा नए मामले, 167 की मौत

उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 28 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। वहीं, कोरोना से 167 लोगों की मौत हो गई। कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है और 24 घंटों के भीतर 11 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...