नोटबंदी में पारदर्शिता बरतना धोखाधड़ी की बड़ी वजह बन सकता था : जेटली
गाँव कनेक्शन 11 Oct 2017 2:53 PM GMT

वाशिंगटन (भाषा)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सरकार के नोटबंदी के फैसले को गोपनीय रखने का बचाव करते हुए कहा कि इसकी घोषणा में यदि पारदर्शिता बरती जाती तो यह धोखाधड़ी की बड़ी वजह बनता।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा पर आए जेटली ने कहा कि नोटबंदी और माल एवं सेवाकर (जीएसटी) जैसे सुधारों ने भारतीय अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत रास्ते पर ला दिया है।
न्यूयॉर्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा, यह संस्थागत सुधार हैं। यह ढांचागत बदलाव हैं और ये ढांचागत बदलाव मेरे हिसाब से भारतीय अर्थव्यवस्था को अधिक मजबूत रास्ते पर ले आए हैं। अब हम भविष्य में भारतीय अर्थव्यवस्था को अधिक साफ-सुथरी और बड़ी बनाने की ओर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की पहले ही घोषणा कर देने से लोग अपने पास उपलब्ध नकदी से सोना, हीरा और जमीन खरीद सकते थे तथा विभिन्न तरह के लेनदेन कर सकते थे।
ये भी पढ़ेंं:जेटली ने गिनाए नोटबंदी के तीन फायदे
जेटली ने न्यूयॉर्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय के छात्रों से कहा, पारदर्शिता बहुत अच्छा शब्द है लेकिन इस मामले (नोटबंदी) में पारदर्शिता को अपनाना धोखाधडी का बड़ा साधन बन सकता था।
ये भी पढ़ेंं:“नोटबंदी से बैंकों को हुआ 3,800 करोड़ का घाटा”
ये भी पढ़ेंं:बुलेट ट्रेन परियोजना नोटबंदी जैसा कदम होगा : चिदंबरम
ये भी पढ़ेंं:जीएसटी, नोटबंदी का वांछित प्रभाव पड़ा : जेटली
central government world Bank अरुण जेटली Demonitisation नोटबंदी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष विश्व बैंक Arun Jaitley
More Stories