उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अब 20 मई के बाद परीक्षाएं आयोजित हो सकती हैं।
इससे पहले पंचायत चुनावों को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाकर 8 मई कर दी गई थी। सरकार ने अपने बयान में कहा है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित की जाएं।
गुरुवार को टीम-11 के साथ हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश दिया। इसके साथ कक्षा एक 1 से 12वीं तक की सभी कक्षाएं 15 मई तक बंद रखने के आदेश दिये गये हैं।
कोविड संक्रमण के दृष्टिगत कक्षा 01 से 12वीं तक के विद्यालयों में 15 मई तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए।
इस अवधि में कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित की जाएं: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 15, 2021
इससे पहले उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बुधवार को कहा था कि यूपी बोर्ड की तारीखों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि कोरोना पीक का आकलन समय-समय पर किया जा रहा है। हमारे 19 अधिकारी जो बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित हैं, इनमें से 17 अधिकारी संक्रमित हैं।
Lucknow: CM Yogi Adityanath holds a virtual meeting with members of ‘COVID-19 management Team-11’, over #COVID19 situation.
The CM tested positive for COVID yesterday. pic.twitter.com/TT6d3DQgs9
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2021
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 8 मई से शुरू होनी थीं। 10वीं की परीक्षा 25 मई को खत्म हो जाती जबकि 12वीं की परीक्षा 28 मई को खत्म होती।
Updating…