छह फरवरी से शुरू होगीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
छह फरवरी से शुरू होगीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएंयूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीख तय। 

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल की परीक्षा छह फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगी। इंटर की परीक्षा भी छह फरवरी से शुरू होगी लेकिन यह 10 मार्च को समाप्त होगी।

बोर्ड ऑफिस में सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 14 और इंटर की 25 कार्यदिवसों होगी। उनके मुताबिक परीक्षाएं पूर्व की तरह दो पालियों में ही होंगी। पहली पाली सुबह 7:30 बजे से 10:45 बजे तथा दूसरी दो बजे से 5:15 बजे तक होगी।

इस बार हाईस्कूल में सैंतीस लाख बारह हजार पांच सौ आठ और इंटर में तीस लाख सत्रह हजार बत्तीस परीक्षार्थी हैं। पिछली बार हाईस्कूल में चौंतीस लाख चार हजार सात सौ पंद्रह और इंटर में छब्बीस लाख छप्पन हजार तीन सौ उन्नीस परीक्षार्थी थे। सचिव ने बताया कि सादी उत्तर पुस्तिकाओं की हेराफेरी और उनके अनुचित ढंग से प्रयोग किए जाने की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के 50 संवेदनशील जिलों में क्रमांकित उत्तर पुस्तिकाएं प्रयोग किए जाने की व्यवस्था रहेगी।

ये भी देखें: Video : यूपी बोर्ड में इस बार स्वकेन्द्र परीक्षा नहीं

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड के टॉपरों की कापियां होंगी सार्वजनिक

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.