पहले चरण में यूपी के सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही जैसे 18 जिलों में मतदान हुआ। इन जिलों के कुल 3,16,46,162 मतदाताओं ने 2,99,012 उम्मीदवारों का भविष्य तय किया।
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के दौरान हरदोई जिले के मरसा में मतदान के लिए लगी कतार#PanchayatElections2021 #UttarPradesh pic.twitter.com/1ItARoZBgp
— GaonConnection (@GaonConnection) April 15, 2021
इन 18 जिलों में अलग-अलग श्रेणी के पदों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया गया। पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य के 779, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 ग्राम प्रधान के 14,789 और ग्राम पंचायत सदस्य के 1.86 लाख पदों के लिए मतदाता मतदान हुआ।
दूसरे चरण का मतदान 19 अप्रैल को मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ जिलों में होगा। तीसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया में होगा।
चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को को बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ जिले में होगा। सभी उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला दो मई को होगा।