यूपी में हो रहे पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के तहत राज्य के 20 जिलों में 223000 से ज्यादा सीटों पर तीन लाख 48 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज मतपेटियों में कैद हो गया। दूसरे चरण में तीन करोड़ 23 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इससे पहले 15 अप्रैल को पहले चरण में यूपी के सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही जैसे 18 जिलों में मतदान हुआ था। पहले चरण में औसतन 71 फीसदी मतदान हुआ था।
उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण में लखनऊ और कन्नौज समेत 20 जिलों में हो रहा है मतदान#PanchayatElections2021 #UttarPradesh pic.twitter.com/Ar0OpMbMQ3
— GaonConnection (@GaonConnection) April 19, 2021
तीसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया में होगा।
चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ जिले में होगा। सभी उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला दो मई को होगा।
कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा
मतदान के दौरान कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के खड़े होने के लिए छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाए गए हैं।
संक्रमित कैसे दे सकते हैं वोट
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण होम क्वारंटीन या फिर अस्पताल में भर्ती लोग भी मतदान कर सकते हैं, बशर्ते कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों ने वोटिंग से एक दिन पहले जिले के रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित में जानकारी दी हो। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार हर जगह पर मतदान से पहले संक्रमित वोटर को पीपीई किट पहनाकर वोट डलवाया जाएगा। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा। संक्रमित के वोट डालने के बाद उस पूरे कमरे को सैनिटाइज किया जाएगा।