प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में रविवार को अब लॉकडाउन रहेगा। योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया है। जिन शहरों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, वहां पर नाइट कर्फ्यू लागू है।
लखनऊ , प्रयागराज , वाराणसी, कानपुर , गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2,000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू कर दिया है।
Uttar Pradesh government announces Sunday lockdown in the state, essential services exempted
Fine of Rs 1000 to be imposed for not wearing masks pic.twitter.com/TuxhI61MCr
— ANI UP (@ANINewsUP) April 16, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि जहां पर 2000 से ज्यादा कोरोना मरीज हैं, वहां पर नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2,000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी 10 जनपदों में नाइट कर्फ्यू अब रात को 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू होगा। योगी ने आदेश दिए कि इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
मास्क का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित किया जाए। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही की जाए।
पहली बार मास्क के बिना पकड़े जाने पर ₹1,000 और दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा जाए तो ₹10,000 का जुर्माना लगाया जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 16, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2 लाख 17 हजार 353 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आये हैं और इस दौरान 1185 लोगों की जान चली गई। इन आंकड़ों के साथ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 42 लाख से ज्यादा हो गई है और अब तक 1 लाख 74 हजार 308 लोग इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।