वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की लहर के बीच बीच उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का चौथे चरण का मतदान हो रहा है। प्रदेश के 17 जिलों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है।
यूपी में पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को 18 जिलों में हुआ था। दूसरे चरण का मतदान 19 अप्रैल को 20 जनपदों में, 26 अप्रैल को तीसरे चरण का वोट 20 जिलों में हुआ। आज अंतिम और चौथे चरण का मतदान हो रहा है।
वोट डालने के लिए ये लाइन उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के कसरक गांव में लगी है, जो तिलहर ब्लॉक में आता है।
ग्रामीण के मुताबिक उन्हें पता नहीं #covid प्रोटोकॉल क्या होता है, वो तो बस वोट डालने आएं। बूथ पर ज्यादातर लोग मास्क लगाएं या गमछा बांधे नजर आए।
इनपुट वीडियो @ramji3789 pic.twitter.com/jgPoz2n4gJ— GaonConnection (@GaonConnection) April 29, 2021
प्रदेश के बुलंदशहर, हापुड़, सम्भल, शहजहांपुर, अलीगए़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशाम्बी, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ में चौथे चरण का मतदान हो रहा है।
तीसरे चरण में अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर जिले में मतदान हुआ था।
अन्तिम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर अपने गांव का हाल बता रहे हैं @GaonConnection के कम्यूनिटी जर्नलिस्ट राम जी मिश्रा
लोकेशन शाहजहांपर #UttarPadesh pic.twitter.com/Xh63cOtBw1— GaonConnection (@GaonConnection) April 29, 2021
दो मई से शुरू होगी मतगणना
यूपी के सभी जिलों में दो मई से मतगणना शुरू हो जाएगी। सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना दो से तीन दिन तक चलने की संभावना है। कई जनपदों में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

















