बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर चौथे चारा घोटाले के मामले में आज आ सकता है फैसला

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर चौथे चारा घोटाले के मामले में आज आ सकता है फैसलासाभार: इंटरनेट।

बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव एवं जगन्नाथ मिश्रा के खिलाफ चौथे चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार से कथित 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत शनिवार को अपना फैसला सुनाएगी।

बता दें कि अदालत ने गुरुवार को लालू प्रसाद यादव के वकील की ‘319 सीआरपीसी’ के तहत दाखिल गई उस याचिका पर अपना फैसला टाल दिया था जिसमें लेखाकार जनरल (1990 के दशक) के तीन अधिकारियों को मामले में पार्टी बनाए जाने की मांग की गई थी।

ये भी पढ़ें- 1000 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति मामले में लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे 

बता दें कि इस मामले में लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा के अलावा 29 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपियों में पूर्व आईएएस अधिकारी और पशुपालन अधिकारी भी शामिल हैं। गौरतलब है कि इससे पहले अदालत द्वारा चारा घोटाले के तीन मामलों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद को जबकि दो मामलों में जगन्नाथ मिश्रा को दोषी ठहराया जा चुका है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.