मोदी सरकार के 3 साल पर राहुल गांधी का निशाना, कांग्रेस ने 3 साल, 30 तिकड़म का वीडियो किया जारी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोदी सरकार के 3 साल पर राहुल गांधी का निशाना, कांग्रेस ने 3 साल, 30 तिकड़म का वीडियो किया जारीनरेंद्र मोदी राहुल गांधी

नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में सरकार देश भर में जश्न मनाने के साथ अपनी उपलब्धियां बड़े पैमाने पर गिनाने की तैयारी में है। सभी मंत्री और बीजेपी नेता जनता के बीच जाकर सरकार के काम-काज की जानकारी देंगे। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस मौके पर मोदी सरकार को घेरा है।

जवान शहीद हो रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, युवाओं की नौकरी जा रही है- राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि तीन साल में सिर्फ जनता के साथ धोखा हुआ है। जवान शहीद हो रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, युवाओं की नौकरी जा रही है। इस दौरान कांग्रेस ने 3 साल 30 तिकड़म नाम से वीडियो भी जारी किया है। एनडीए सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस ने एक खास रणनीति बना कर हमला बोला है। यूपीए सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ नेताओं से कहा गया है कि वह जिस मंत्रालय में रहे उसकी कमियां इकट्ठा कर के मोदी सरकार की बखिया उधेड़ें। दिल्ली में पूर्व मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार की विफलताओं को लेकर की गई।

मोदी सरकार के घोषणा पत्र में किये गए वादों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी एक बुकलेट और एक वीडियो भी जारी किया गया है। इस बुकलेट में आंकड़ों के साथ बताया गया कि, मोदी सरकार कैसे वादे पूरे करने में विफल रही है। साथ ही आंकड़ों और घटनाओं के जरिये मोदी सरकार की विदेश, अर्थ और सुरक्षा नीति पर भी हमला बोला गया। यही नहीं नरेंद्र मोदी के गोद लिये गये वाराणसी के गांव जयापुर में अव्यवस्थाओं को लेकर भी अलग से वीडियो जारी किया गया है।

बूथ स्तर तक नरेंद्र मोदी सरकार की विफलताएं पहुंचाएगी कांग्रेस

मोदी सरकार की विफलताओं की बुकलेट को कांग्रेस पार्टी जिला स्तर पर अपने संगठन को मेल के जरिए भी भेजेगी। जिसके जरिए विफलताओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई जा सके। कांग्रेस नेताओं की प्रेस कांफ्रेंस से निकले अहम मुद्दों को जिला स्तर पर भेजा जाएगा। इसके अलावा प्रदेश और जिला स्तर पर संगठन को निर्देश दिया जाएगा कि, मोदी सरकार विफलताओं को जनता के बीच ले जाने के लिए अपने-अपने तरीके से प्रदर्शन और कार्यक्रम आयोजित करें।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.