माल्या ने भारतीय मीडिया पर कसा तंज, बोले इंडिया को करता रहूंगा चीयर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
माल्या ने भारतीय मीडिया पर कसा तंज, बोले इंडिया को करता रहूंगा चीयरविजय माल्या (साभार इंटरनेट)

लखनऊ। रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच के बाद किंगफिशर के मालिक विजय माल्या एक बार फिर चर्चा में हैं। बर्मिंघम में माल्या के मैच देखने पर भारतीय मीडिया ने खास तव्वज़ो दी थी जिसके बाद विजय माल्या ने ट्वीट कर नाराज़गी जताई है।

विजय माल्या ने मंगलवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, 'एजबैस्टन में भारत-पाकिस्तान मैच में मेरी मौजूदगी पर मीडिया ने कुछ ज्यादा ही तवज्जो दी। मुझे प्रमुखता से कवर किया। लेकिन मैं आगे भी भारतीय क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाने के लिए ऐसे ही सभी मैच देखने पहुंचता रहूंगा।’

इसके अलावा माल्या ने दूसरा ट्वीट विराट कोहली की तारीफ करते हुए लिखा, 'वर्ल्ड क्लास प्लेयर, वर्ल्ड क्लास कैप्टन, वर्ल्ड क्लास जेंटलमैन विराट कोहली. वाह विराट।'

गौरतलब है कि विजय माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया है। कर्ज न चुकाने पर भारत सरकार ने माल्या को भगोड़ा घोषित कर दिया था। माल्या फिलहाल इंग्लैंड में हैं और भारत सरकार उन्हें देश वापस लाने की तैयारी कर रही है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.