अगर आपका खाता इन तीन बैंकों में है तो आपके लिए काम की खबर

वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “बैंकिग क्षेत्र में सुधार की जरूरत है और सरकार बैंकों की पूंजी की जरूरतों का ध्यान रख रही है।”

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अगर आपका खाता इन तीन बैंकों में है तो आपके लिए काम की खबर

नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को सरकारी क्षेत्र के बैंकों के विलय की एक बड़ी घोषणा की। इसके तहत विजया बैंक, देना बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का विलय होगा और इससे देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आएगा।

वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "तीनों बैंकों के निदेशक मंडल विलय प्रस्ताव पर विचार करेंगे। बैंकिग क्षेत्र में सुधार की जरूरत है और सरकार बैंकों की पूंजी की जरूरतों का ध्यान रख रही है।"

कुमार ने कहा, "बैंकों के विदेशों में परिचालन को युक्तिसंगत बनाने का काम जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ऐेसे कदम उठाने को लेकर गंभीर है ताकि जहां तक एनपीए (फंसे कर्ज) का सवाल है, इतिहास स्वयं को नहीं दोहराये।"

(इनपुट: भाषा)

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल का असर, धनतेरस-दीवाली पर कम खरीदारी का अनुमान- सर्वे


     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.