Budget 2019: किसान और गांवों के लिए क्या-क्या है खास, यहां जानिए

Budget 2019: किसान और गांवों के लिए क्या-क्या है खास, यहां जानिए

लखनऊ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट 2019 गांव, गरीब, किसान पर केंद्रित रहेगा। जानिए बजट में किसानों के लिए क्या है खास।

बजट 2019 (Budget 2019) के गांव, गरीब, किसान पर प्रमुख बिंदु (Highlights)-

1-अन्नदाता अब ऊर्जादाता बनेंगे

2- किसान को उसकी फसल का सही दाम देना सरकार का लक्ष्य है

3-10 हजार नये किसान उत्पादक संघ बनेंगे

4- गांवों में 20 20 प्रोद्योगिकी बिजनेस इंक्यूबेटर स्थापित किए जाएंगे जिसके माध्यम से 20 हजार ग्रामीण युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी

5- डेयरी के कामों को बढ़ावा दिया जायेगा

6-2022 तक गांव-गांव तक बिजली पहुंचेगी

7- किसानोंं की आय जल्द दोगुनी होगी

8- सरकार जीरो बजट फॉर्मिंग पर दे रही है जोर

9- गांवों में डिजिटल साक्षरता पर जोर

10- 2014 के बाद 9.6 करोड़ शौचालय का निर्माण का सरकार का दावा। 5.6 लाख गांवों में है शौचालय की सुविधा

11- खाद्यानों, दलहनों, तिलहनों, फलों और सब्जियों की स्व-पर्याप्तता और निर्यात पर विशेष रूप से जोर दिया गया।

11- गांव में हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा, 1500 ब्लॉकों की पहचान की गई है

12- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का 97 प्रतिशत लक्ष्य पूरा। 1 लाख 25 हजार किलोमीटर सड़क के लिए 80 हजार 250 करोड़ खर्च करेगी सरकार।

13- 2022 तक गांव के हर परिवार को एलपीजी की सुविधा

14-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2022 तक गांवों में 1.95 करोड़ घर बनाएगी सरकार

15- एससी, एसटी और गरीबों के कल्याण के लिए परिव्यय में सरकार ने किया इजाफा






#Union Budget 2019 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.