“ये मेरे देश की ज़मीन है”: भारतीय सैनिकों ने चीन के सैनिकों से आँखों में आँखें डाल कर कहा , देखें वीडियो
गाँव कनेक्शन 10 July 2017 8:39 PM GMT

लखनऊ। अरुणाचल प्रदेश में भारत चीन सीमा पर सैनिकों के बीच विवाद का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो हमें दिखाता है कि हमारे सैनिकों में अपने देश को लेकर कितना प्यार है और किस तरह से वे इसके लिए लड़ने को तैयार रहते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि चीनी सैनिक भारत की सीमा में रेकी और पेट्रोलिंग कर रहे हैं और किस तरह से भारतीय सैनिक उन्हें समझा रहे हैं कि यह उनके देश का हिस्सा नहीं है बल्कि ये भारत का हिस्सा है और वे यहां ऐसा कुछ नहीं कर सकते। वीडियो में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच काफी देर तक विवाद होता है चीनी सैनिक भारतीय सैनिकों के चारो ओर घेरा बना लेते हैं लेकिन भारतीय सैनिकों के हौसले में कोई कमी नहीं आती।
आप भी देखिए पूरा वीडियो :
ये भी पढ़ें-
‘प्रिय मीडिया, किसान को ऐसे चुटकुला मत बनाइए’
वायरल वीडियो : गांव में भैंस चराने वाले इस बच्चे के स्टंट आपको हैरत में डाल देंगे
डकैत ददुआ से लोहा लेने वाली ‘शेरनी’ छोड़ना चाहती है चंबल, वजह ये है
indian army viral video वायरल वीडियो China Army हिंदी समाचार भारतीय सैनिक समाचार Indian Army Patrol Party Indian Army Soldier Arunachal Pradesh Border Indo China Border चीनी सैनिक
Next Story
More Stories