केंद्र सरकार की वेबसाइट पर भी हुआ वानाक्राई रैनसमवेयर का हमला!

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
केंद्र सरकार की वेबसाइट पर भी हुआ वानाक्राई रैनसमवेयर का हमला!वेबसाइट की सेवाएं प्रभावित हुई थीं 

नई दिल्ली (भाषा)। कंपनियों द्वारा फाइलिंग से संबंधित कॉर्पोरेट मंत्रालय का एक अहम पोर्टल एमसीए 21 पिछले महीने वानाक्राई रैनसमवेयर हमले का शिकार हुआ था और उसकी कुछ सेवाएं प्रभावित हुईं।

एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार संभवत: यह केंद्र सरकार के किसी पोर्टल पर पहला हमला था। उसके प्रभाव को काबू में करने के लिए त्वरित कदम उठाए गए थे।

पिछले महीने वानाक्राई रैनसम वेयर साइबर हमले में भारत समेत 150 से अधिक देशों में कंप्यूटर प्रणाली प्रभावित हुई थी। एमसीए कंपनी अधिनियम और सीमित देनदारी साझेदारी अधिनियम, 2008 के तहत अनुपालन से संबंधित इलेक्ट्रोनिक फाइलिंग करने की सुविधा प्रदान करता है। इसका प्रबंधन आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनी इफोसिस के हाथों में है।

फिरौती मांगने वाले वायरस का खौफ ,संभाल के रखें अपना पैसा

दस्तावेज में कहा गया है, 'मई, 2017 के दौरान एमसीए 21 सिस्टम पर वानाक्राई रैनसमवेयर का हमला हुआ। हमला जीरो डे एटैक की तरह का था और सात मई को पहली बार पता चला।’ आमतौर पर जीरो डे एटैक का मतलब होता है कि हैकर साफ्टवेयर सिस्टम में उस खामी का फायदा उठाता है जिसके बारे में सेवा प्रदाता कंपनी को भी मालूम नहीं होता है।

भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त

दस्तावेज के अनुसार इस हमले से जनता से जुड़े और पीछे के कार्यालय संबंधी सेवाएं प्रारंभ में प्रभावित हुईं, तकनीकी टीम उस पर नियंत्रण काम करने के लिए तुरंत हरकत में आई और तत्काल सीईआरटी इन को इसकी सूचना दी गयी। सीईआरटी इन सरकार की साइबर सुरक्षा शाखा है। दस्तावेज के मुताबिक सिस्टम सर्वर को रिफॉर्मट किया गया और सिस्टम को फिर तैनात किया गया।

जीरो बजट फार्मिंग एक्सपर्ट अब आंध्र प्रदेश सरकार को देंगे प्राकृतिक खेती की सलाह

दस्तावेज में कहा गया है, 'त्वरित कार्रवाई से सभी सेवाएं 12 मई तक बिना किसी नुकसान के बहाल हो गयीं।’

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.