देश भर में इस साल मानसून कैसे रहेगा? सामान्य बारिश होगी या फिर कम? स्काईमेट वेदर ने इस साल के मानसून का पूर्वानुमान जारी किया है।
स्काईमेट वेदर द्वारा 2021 के मानसून के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि दक्षिणी पश्चिमी भारत में इस बार जून से सितंबर महीने तक 103 % बारिश होने की उम्मीद है। इस साल मानसून के सामान्य से बेहतर ही रहने का अनुमान जताया गया है।
स्काईमेट के अनुसार, इस साल जून महीने में 177 मिमी बारिश हो सकती है, जबकि जुलाई में 277, अगस्त में 258 और सितम्बर महीने में 197 मिमी बारिश होने की उम्मीद है।
जून महीने में मानसून के शुरुआत में पूर्वी भारत और मध्य भारत में सामान्य रहेगा। जून के महीने में अच्छी शुरुआत होगी। इस महीने में बिहार, पश्चिम बंगाल में अच्छी बारिश की उम्मीद है। वहीं जुलाई महीने में देखा जाए तो कर्नाटक और पश्चिमी राजस्थान में थोड़ी कम बारिश होगी, जबकि पूरे भारत में अच्छी बारिश होगी।
जिन इलाकों में पिछली साल सामान्य से कम बारिश हुई थी, वहां पर इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है।
लाइव: स्काईमेट वेदर मॉनसून पूर्वानुमान 2021: https://t.co/nHGk0w61cc.#monsoon #Monsoon2021 #weather #WeatherForecast
— SkymetWeather (@SkymetWeather) April 13, 2021