पश्चिम बंगालः ममता बनर्जी को राज्यपाल की सलाह, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए उठाए जाए गंभीर कदम

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पश्चिम बंगालः ममता बनर्जी को राज्यपाल की सलाह, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए उठाए जाए गंभीर कदम

लखनऊ। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया करने की सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने राज्य भर में जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन से पैदा हुए गतिरोध का समाधान तलाशने की भी सलाह दी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से बात की और उन्हें अस्पतालों में गतिरोध को हल करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। त्रिपाठी ने ममता को सलाह दी कि वह डॉक्टरों की सुरक्षा इंतजाम के बारे में डॉक्टरों को भरोसे में लें। साथ ही, उन पर हुए हमले की घटनाओं की जांच में हुई प्रगति को लेकर भी उन्हें भरोसे में लें।

राज्यपाल ने पत्र में कहा कि इससे अनुकूल माहौल बनाने में मदद मिलेगी और डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर लौट पाएंगे। गौरतलब है कि त्रिपाठी ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने जूनियर डॉक्टरों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री से संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।

यह भी पढें- डॉक्‍टरों की हड़ताल पांचवे दिन भी जारी, ममता बनर्जी घायल डॉक्‍टरों से करेंगी मुलाकात

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.