दर्जनभर शेरों के बीच गिर जंगल में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दर्जनभर शेरों के बीच गिर जंगल में महिला ने दिया बच्चे को जन्मगिर जंगल में रास्ते के बीच खड़ें शेर।

अहमदाबाद। मंगूबेन मकवाना कभी भी 29 जून की रात नहीं भूल सकेंगी। अमरेली जिले के इस सुदूरवर्ती गांव में वह आधी रात में प्रसव पीड़ा से करहा रही थीं, घर वालों ने 108 नंबर पर फोन मिलाया, एंबुलेंस आई, उनके पति ने सोचा थोड़ी देर में अस्पताल पहुंचने के बाद सब कुछ सही हो जाएगा। लेकिन, उन्होंने कभी यह नहीं सोचा होगा कि उनके बच्चे का जन्म अस्पताल में नहीं बल्कि 12 शेरों के बीच होगा।

मामला गुजरात के अमरेली के जाफराबाद तालुका के लुंसापुर गांव का है। 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलाई गई लेकिन, बीच रास्ते में ही करीब 11- 12 शेरों के झुंड ने एंबुलेंस को घेर लिया जिसके बाद एंबुलेंस रोड पर ही घंटो तक खड़ी रही तबतक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के साथ रक्तस्राव भी शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के किसानों को कैसे होगा फायदा, कृषि उत्पादों के निर्यात में हम कई प्रदेशों से पीछे

ऐसे में ऐम्बुलेंस स्टाफ ने गाड़ी के भीतर ही प्रसव कराने का फैसला लिया। स्टाफ ने डॉक्टर से फोन पर संपर्क साधा और मिले निर्देशों के मुताबिक 25 मिनट में डिलिवरी कराई। इस दौरान शेर ऐम्बुलेंस के चारों ओर चक्कर लगाते रहे थे।

अमरेली में '108' के आपातकालीन प्रबंधन कार्याधिकारी चेतन गाढे ने कहा कि यह वाकया गुरुवार को देर रात करीब ढाई बजे का है. लुनासापुर गांव की निवासी मंगूबेन मकवाना (32) को जाफराबाद कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था। गढ़े ने बताया कि महिला और नवजात को जाफराबाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब दोनों ठीक हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.