YouTube से फंड पाने वाले दुनिया के 87 संस्थानों में गाँव कनेक्शन भी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
YouTube से फंड पाने वाले दुनिया के 87 संस्थानों में गाँव कनेक्शन भी

लखनऊ। वीडियो और टेक्स्ट के माध्यम से लगातार ग्रामीण भारत की आवाज को देश दुनिया के पटल पर रखने वाले देश के सबसे बड़े ग्रामीण मीडिया प्लेटफार्म गाँव कनेक्शन के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने वीडियो पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के 23 देश के 87 संस्थानों (मीडिया, एजेंसियां और यूट्यूबर) को चुना है। इस लिस्ट में गाँव कनेक्शन भी शामिल है।

यूट्यूब इन सभी संस्थानों को आर्थिक मदद करेगा ताकि वो ज्यादा से ज्यादा वीडियो कंटेट बना सकें। सोमवार को यूट्यूब ने अपने ब्लॉग में लिखा कि आर्थिक सहायता के लिए दुनियाभर के सैकड़ों मीडिया संस्थानों के आवेदन आए थे लेकिन हमनें 23 देशों के 87 प्रमुख मीडिया संस्थानों को इसके लिए चयनित किया है। सहायता पाने वाले मीडिया संस्थानों में बस अमेरिका ही भारत से आगे है। भारत से कुल 10 संस्थानों को चुना गया है, जिनमें एशिया नेट, गांव कनेक्शन, टीवी टुडे ग्रुप, एनडीटीवी जैसे संस्थान शामिल हैं।

गूगल न्यूज इनिशिएटिव फंडिग के लिए अमरिका के 23 मीडिया जबकि भारत के 10 मीडिया संस्थानों को चुना गया है। यूट्यूब ने अपने ब्लॉग में यह भी लिखा कि वह मदद इसलिए दे रहे हैं ताकि डिजिटल प्लेटफॉर्म, यूट्यूबर और एजेंसियां नये वीडियो के लिए प्रयोग कर सकें ताकि वीडियो पत्रकारिता को नये आयाम तक पहुंचाया जा सके। इसी साल जून में गूगल ने कहा था कि वो पूरी दुनिया में बेहतर वीडियो पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) के तहत 25 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देगा।

गाँव कनेक्शन वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों, बिहार और झारखंड में अपने सभी विधाओं (प्रिंट, डिजिटल और वीडियो) से गाँवों में उपस्थिति दर्ज करा रहा है। दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लेकर हिंदी भाषी राज्यों के साथ-साथ गैर हिंदी प्रदेशों के सभी जमीनी मुद्दे हमारी प्राथमिकता हैं। अपनी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए गाँव कनेक्शन दो बार देश का सबसे बड़ा मीडिया पुरस्कार रामनाथ गोयनका अवार्ड, और जेंडर सेंसिटिविटी के लिए यूएनएफपीए समर्थित लाडली अवार्ड से पांच बार सम्मानित हो चुका है।

भारत के इन मीडिया संस्थानों को चुना गया-

  • Gaon Connection
  • Asianet News Media & Entertainment
  • Bharatiya Digital Party (BhaDiPa)
  • FACTLY
  • India Today Group
  • Live Data Visualisation
  • NDTV
  • NYOOOZ
  • ShepHertz
  • Video Volunteers

दुनियाभर के 87 संस्थानों को मिलेगा ग्रांट




  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.