दीपिका की हॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की तैयारी
गाँव कनेक्शन 26 Feb 2016 5:30 AM GMT

बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण साल 2017 का आगाज़ हॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री के साथ करने वाली हैं। 20 जनवरी 2017 को दीपिका पादुकोण और हॉलीवुड एक्टर विन डिज़ल की फिल्म 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' रीलीज़ होने वाली है।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, ऐक्शन से भरपूर फिल्म के प्रोडक्शन का काम टोरंटो में चल रहा है। फिल्म का कुछ हिस्सा डोमिनिकन गणराज्य में भी शूट किया गया है।
यह फिल्म रिवॉल्यूशन स्टूडियोज, रोथ क्रीशचनवौम फिल्म्स और डिजल्स वन रेस फिल्म ने मिलकर बनाई है।
डी जे क्रुशो द्वारा निर्देशित फिल्म में विन डीजल का किरदार अपने अलग अंदाज में नजर आएगा, जिसमें वह पंडोरा बॉक्स का रहस्य सुलझाते नजर आएंगे।
Next Story
More Stories