दिल का दौरा पड़ने से पीए संगमा की मौत
गाँव कनेक्शन 4 March 2016 5:30 AM GMT

गाँव कनेक्शन नेटवर्क
नई दिल्ली। लोकसभा के पूर्व स्पीकर और नेशनल पिपुल्स पार्टी के नेता पीए संगमा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 68 साल के थे। मेघालय के रहने वाले पीए संगमा ने 1988-1990 तक राज्य में बतौर मुख्यमंत्री काम किया। संगमा दो साल यानि 1996 से 1998 तक लोकसभा के स्पीकर भी रहे। पीए संगमा का कल मेघालय में अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें श्रद्धांजलि देने मेघालय जाएंगे।
लोकसभा 8 मार्च तक स्थगित
पी ए संगमा के निधन के बाद लोकसभा में उनको श्रद्धांजलि दी गई। लोकसभा 8 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पीए संगमा की मौत पर गहरा दुख जताया है।
संगमा के निधन पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी दुख जताया है। गृहमंत्री राजनाथ ने भी पीए संगमा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
More Stories