दिल्ली में बहुत जल्द मुफ्त होने वाला है इलाज और वाई-फाई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दिल्ली में बहुत जल्द मुफ्त होने वाला है इलाज और वाई-फाईgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करते हुए केजरीवाल सरकार दिल्ली में नि:शुल्क वाई-फाई और इलाज उपलब्ध कराने जा रही है।

दिल्ली सरकार ‘एक या दो साल में' पूरी राष्ट्रीय राजधानी को वाई-फाई नेटवर्क में लाने के लिए निजी कंपनियों से बात कर रही है और विभिन्न मॉडल का आंकलन कर रही है। दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग (डीडीसी) के सदस्य गजेंद्र हल्दिया ने कहा कि सरकार को वाई-फाई जैसी परियोजनाएं शुरु करने में ज्यादा से ज्यादा ‘सक्षम प्राधिकार' की भूमिका निभानी चाहिए।

हल्दिया ने एक संगोष्ठी में कहा, ‘‘हम विभिन्न निजी कंपनियों से बात कर रहे हैं, अगर कोई मॉडल वहन करने योग्य होगा तो दिल्ली में एक या दो साल में एक बड़ी वाई-फाई सेवा शुरू की जा सकती है।'' उन्होंने साथ ही दिल्ली सरकार के अगले पांच महीने में एक ‘यूनिवर्सल हेल्थकेयर कार्ड' शुरु करने की योजना की तरफ भी संकेत किया जिसका उद्देश्य समाज के वंचित तबके के लिए नि:शुल्क इलाज सुनिश्चित करना है।''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.