दिल्ली में पकड़े गए 12 संदिग्ध आतंकी
गाँव कनेक्शन 5 May 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी एवं पड़ोसी राज्यों में बुधवार रात भर छापेमारी के बाद शहर में हमला करने की योजना बना रहे एक आतंकवादी संगठन से जुड़े 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनके पास से विस्फोटक बरामद किए हैं, जिसमें से तीन को पुलिस हिरासत में भेजा गया।
जारी छापेमारी दिल्ली पुलिस एवं एक केंद्रीय खुफिया एजेंसी के संयुक्त अभियान का हिस्सा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस बल की आतंकवाद विरोधी इकाई के विशेष सेल की एक टीम ने पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से इनमें से दो युवकों को उस समय पकड़ा जब वे कथित रुप से आईईडी बना रहे थे। उनसे पूछताछ के दौरान अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए और उन्हें बुधवार तड़के एक के बाद एक करके गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ
इन संदिग्धों के पास से विस्फोटक भी बरामद किए गए है। विशेष सेल के जवान और खुफिया अधिकारी 12 संदिग्धों से पूछताछ कर रहे है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है।
More Stories