दिल्ली मुख्यमंत्री ऑफिस पर सीबीआई छापा
गाँव कनेक्शन 15 Dec 2015 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के ऑफिस में मंगलवार की सुबह केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ऑफिस को सील कर दिया है।
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होनें ने कहा कि मेरे दफ़्तर पर छापा मारा गया है। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जब राजनीतिक रूप से मेरा मुक़ाबला नहीं कर पा रहे हैं तो वो इस तरह की कायरता पर उतर आए हैं।
सीबीआई छापे पर संसदीय कार्य मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि सीबीआई अपना काम कर रही है। सीबीआई के काम में सरकार का कोई हस्तवक्षेप नहीं है।
Next Story
More Stories