मौका मिला तो प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर ,उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

नेताजी सुभाष चंद्र बोस महांविद्यालय में होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं ,उन्मेष -2018 के समापन पर उपमुख्यमंत्री ने क्या प्रतिभागियों को पुरस्कृत

Ashwani Kumar DwivediAshwani Kumar Dwivedi   9 Oct 2018 9:43 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मौका मिला तो प्रतिभागियों ने दिखाया  हुनर ,उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज, में आज दो दिवसीय अन्तरमहाविद्यालयी सांस्कृतिक समागम 'उन्मेष'-2018 के दूसरे दिन भारत रत्न स्व. अटल जी के चित्र का अनावरण, स्व .अटल बिहारी बाजपेई कम्प्यूटर कक्ष का लोकार्पण तथा पुस्तक मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार, विशिष्ट अतिथि डॉ. नीरज बोरा विधायक, लखनऊ उत्तर, श्रीमती बिन्दु बोरा, विशिष्ट अतिथि तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुराधा तिवारी के द्वारा किया गया।

मौका मिला तो छात्र -छात्राओं ने दिखाया हुनर,उपमुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत

उन्मेष- 2018 में दो दिनों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों में मूक अभिनय प्रतियोगिता में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रथम रिचा सिंह को प्रथम स्थान मिला , द्वितीय पुरस्कार प्रभाकर नंद, एम.ए. प्रथम, महाराजा बिजली पासी कालेज आशियाना, तृतीय पुरस्कार दीपक शुक्ला बी.ए. तृतीय वर्ष जे.एन. पी.जी. कालेज, लखनऊ एवं सांत्वना पुरस्कार, पीहू गुप्ता, बी.ए. तृतीय वर्ष, नेताजी सुभाष डिग्री कालेज, लखनऊ ,अल्पना (बार्डर रूप में) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार, उन्नति श्रीवास्तव, बी.ए. तृतीय वर्ष, नेताजी सुभाष डिग्री कालेज, द्वितीय पुरस्कार, श्रंखला यादव, बी.एस.सी. प्रथम वर्ष, ख्वाला मुइनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी, फारसी विश्वविद्यालय, तृतीय पुरस्कार प्राची गुप्ता, बी.ए. तृतीय वर्ष नेताजी सुभाष चन्द्र बोस डिग्री कालेज, तथा सांत्वना पुरस्कार, प्रिया श्रीवास्तव, बी.ए. तृतीय वर्ष, गुरुनानक गर्ल्स पी. जी. कालेज, लखनऊ, कोलाज प्रतियोगिता में प्रथम स्वीटी पाण्डेय, बी.काम. तृतीय, नेताजी सुभाष डिग्री कालेज इसके अलावा ओम प्रकाश देवांश निगम, असमा परवेज, शिवांक श्रीवास्तव, उत्कर्ष द्विवेदी, विजय लक्ष्मी शर्मा, समीक्षा मिश्रा, रोशनी, रजनी शिवांगी, गजाला, जीनत, आलम कुरैसी, सूफिया, करिश्मा सिंह, संध्या, अनवर श्वेता कुमारी, प्रियंका, प्रिया भारती, उन्नति श्रीवास्तव, ऋचा सिंह आदि को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य, डॉ. अनुराधा तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा उपमुख्यमंत्री के समक्ष आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रमों का संचालन डॉ. रश्मि बिश्नोई ने किया तथा अभिनंदन पत्र डॉ. भास्कर शर्मा ने मुख्य अतिथि को प्रदान किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, राजधानी के तथा अन्य जनपदों के प्राचार्य, शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

सरकार ने महाविद्यालय को अत्याधुनिक बनाने के लिए दिया बजट

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नकलविहीन परीक्षाएं कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, तथा वर्तमान सरकार समय से परीक्षा कराने और परीक्षाफल घोषित करने के लिए कटिवद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय को 1.35 करोड़ रुपये की स्वीकृति की गयी है, जिससे शिक्षण कक्ष स्मार्ट क्लास, ई-लाइब्रेरी, कम्प्यूटर कक्ष आदि के निर्माण पर व्यय किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय की आवश्यकता को देखते हुए शौचालय का भी निर्माण कराया जायेगा।कार्यक्रम में मौजूद लखनऊ उत्तर विधान सभा के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि क्षेत्र के इस प्रतिष्ठित महाविद्यालय के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।

विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है महाविद्यालय ;डॉ अनुराधा तिवारी

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ अनुराधा तिवारी ने बताया की हमारे महाविद्यालय में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों के जगह से छात्राए शिक्षा प्राप्त कर रही हैं ,छात्राओं के शिक्षा के साथ साथ बहुमुखी विकास के लिए महाविद्यालय प्रतिबद्ध है और समय -समय पर छात्राओं को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाता है ।उन्मेष -२०१८ में १० महाविद्यालय जिनमे महाराजा बिजली पासी कॉलेज ,जे .एन .पी .जी कॉलेज लखनऊ ,ख्वाजा मुइंदीन चिस्ती उर्दू ,अरबी ,फ़ारसी विश्वविद्यालय ,गुरुनानक गर्ल्स पीजी कॉलेज तथा अन्य कॉलेज ने प्रतिभाग किया।डॉ अनुराधा ने आगे बताया कि उन्मेष -2018 में काव्य मंच ,एकल गायन ,किस्सागोई ,मेहँदी सज्जा ,घट सज्जा ,फेस पेंटिंग ,पतियोगिता का आयोजन किया गया।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.