दलित महिला के अपहरण और रेप के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
गाँव कनेक्शन 23 April 2016 5:30 AM GMT

चंडीगढ़ (भाषा)। पंजाब के मुक्तसर जिले में एक दलित महिला को घसीटनें, अगवा करने और उससे कथित तौर पर बलात्कार करने के करीब एक महीने के बाद आरोपी युवक ने ज़िले की एक अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
मुक्तसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि आरोपी युवक ने कल मुक्तसर में एक अदालत में आत्म समर्पण कर दिया और उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में दिया गया है। दलित महिला को आरोपी ने मुक्तसर के मलौत में एक कंप्यूटर केंद्र में से घसीट कर बाहर निकाला था। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा था कि 25 मार्च को दिन दहाड़े आरोपी करीब 20-22 वर्ष की महिला को जबरन दफ्तर से घसीटकर बाहर निकाल रहा है। महिला कथित अपहरणकर्ता से खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रही है। आरोपी की पहचान गुरिंदर (25 साल) के तौर पर हुई है।
महिला का अपहरण करने के बाद, मुल्जिम उसे मुक्तसर जिले के टापा खेड़ा गाँव में ले गया और कथित तौर पर उससे रेप किया। एसएसपी ने कहा कि घटना के तकरीबन पांच दिन बाद महिला ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु की।
More Stories