दलितों ने की गोरक्षकों से सुरक्षा की मांग

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दलितों ने की गोरक्षकों से सुरक्षा की मांगgaonconnection

लखनऊ (भाषा)। राजधानी लखनऊ में ‘गोरक्षकों' द्वारा मृत गायों का चमड़ा निकालकर जीवनयापन करने वाले दलित समुदाय के कुछ लोगों की गोकशी की आशंका में पिटाई कर दिये जाने के बाद इस वर्ग ने सुरक्षा की मांग की हैं।

राजधानी में इंदिरानगर इलाके के तकरोही क्षेत्र में 28 जुलाई को कथित गोरक्षकों ने मरी गायों का चमड़ा निकालने वाले समुदाय के कुछ लोगों की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद इस समुदाय के लोगों ने इस काम के ठेकेदारों से इस प्रकरण को नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के संज्ञान में लाने का आग्रह किया है और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं हो जाने तक काम बंद कर दिया है।

अपर नगर आयुक्त अवनीश सक्सेना ने बताया, ‘‘सारा मामला हमारे संज्ञान में है और हमने इस बारे में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी है।'' सक्सेना ने कहा कि लखनऊ नगर निगम ने पुलिस और जिला प्रशासन से मरी गायों का चमड़ा निकालने के पेशे में लगे लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है, ताकि मवेशियों के शवों के निस्तारण का काम बाधित न होने पाये। उन्होंने यह भी कहा कि तात्कालिक कदम के रुप में इस काम में लगे लोगों को पहचान पत्र जारी किये जाने का निर्णय किया गया है, जिससे उनके ऊपर गोकशी के शक की गुंजाइश न रहे।

इस समुदाय का कहना है कि जब तक उन्हें पहचान पत्र नहीं मिल जाता, वे मरी हुई गायों को हाथ तक नहीं लगायेंगे, क्योंकि चमड़ा निकालने के बाद जब वे शव को निस्तारण के लिए ले जाते हैं और अक्सर उन पर गोकशी की शंका जतायी जाती है।

शहर में जब कोई मवेशी मर जाता है तो नगर निगम उनका चमड़ा निकालने और शवों के निस्तारण के काम में लगे लोगों को बुलाता है। मगर पिछले छह महीनों में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जब इन शवों को ले जाते समय गोकशी की आशंका में इन पर हमले हुए हैं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.