दमिश्क में कार में भीषण विस्फोट: सरकारी समाचार एजेंसी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दमिश्क में कार में भीषण विस्फोट: सरकारी समाचार एजेंसीgaonconnection

दमिश्क (भाषा)। दमिश्क में विभिन्न सरकारी इमारतों वाले इलाके में एक भीषण कार विस्फोट होने पर कई लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना ने दी है।

मौके पर मौजूद एएफपी पत्रकार ने कहा कि यह विस्फोट काफर सोउसे जिले की 10 मंजिला इमारत के सामने हुआ। यह स्थान युद्धरत देश की राजधानी के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।

विस्फोट के बाद जमीन पर मलबे के साथ-साथ विस्फोट में इस्तेमाल हुई कार के टुकड़े भी देखे जा सकते थे। सीरियाई मानवाधिकार वेधशाला का कहना है कि कार के इन धात्विक टुकड़ों के कारण भी लोग हताहत हुए हैं। इस संदर्भ में वेधशाला ने विस्तृत जानकारी नहीं दी।

काफर सोउसे में काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स और विदेश मंत्रालय स्थित है। सीरियाई संघर्ष के दौरान यहां शुरुआती बड़े हमले बोले जा चुके हैं। दिसंबर 2011 में दो आत्मघाती बम हमलों मंे 44 लोग मारे गए थे और 166 लोग घायल हो गए थे।

खुफिया सेवाओं और सैन्य सुरक्षा की इमारतों को निशाना बनाकर किए गए इन हमलों के लिए विपक्ष ने सरकार को और सरकार ने अलकायदा को दोषी ठहराया था। सीरिया के गृहयुद्ध में 2.8 लाख से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और देश की आधी से ज्यादा जनसंख्या विदेशों में पलायन कर चुकी है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.