दो साल में सरकार ने पकड़ी 50,000 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दो साल में सरकार ने पकड़ी 50,000 करोड़ रुपये की टैक्स चोरीgaonconnection, दो साल में सरकार ने पकड़ी 50,000 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार ने पिछले सालों में 50,000 करोड़ रुपये की अप्रत्यक्ष टैक्स चोरी पकड़ी है। इसके अलावा 21,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का भी पता लगाया गया है।

वित्त मंत्रालय ने आज बयान में कहा कि काले धन पर कार्रवाई से दो साल में 3,963 करोड़ रुपये के तस्करी के सामान को ज़ब्त करने में मदद मिली है। ये इससे पिछले दो साल की अवधि की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है।

बयान में कहा गया है कि प्रवर्तन उपायों को बढ़ाने से 50,000 करोड़ रुपये की अप्रत्यक्ष कर चोरी का पता लगाने में मदद मिली है। इसके अलावा 21,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का भी पता लगा है।

इसमें सरकार द्वारा देश और देश के बाहर कालेधन पर अंकुश के लिए किए गए उपायों का ब्योरा देते हुए कहा गया है कि नया कालाधन कानून कड़े जुर्माने के प्रावधान के साथ लागू किया गया है।

इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय के पूर्व जज एम बी शाह की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम बनाई गई है। इसमें कहा गया है कि उसके बाद से एसआईटी की कई सिफारिशों को क्रियान्वित किया गया है। 

1,466 मामलों में अभियोजन की कार्रवाई शुरु की गई है। इससे पिछले दो साल में यह आंकडा 1,169 रहा था। यानी इसमें 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके अलावा एक नई आमदनी का खुलासा करने की योजना शुरु की गई है। इस योजना के तहत अघोषित संपत्ति की घोषणा करने वाले कुल कर और 45 प्रतिशत जुर्माना अदा कर पाक साफ हो सकते हैं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.