यूएन में 6 मिनट तक पाकिस्तान पर बरसीं सुषमा स्वराज, पढ़िए उनके भाषण की 15 बड़ी बातें

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूएन में 6 मिनट तक पाकिस्तान पर बरसीं सुषमा स्वराज, पढ़िए उनके भाषण की 15 बड़ी बातेंसुषमा स्वराज

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने यूएन में अपने 6 मिनट के भाषण में दुनिया के सामने पाकिस्तान के काले चिट्टे खोलकर रख दिए। अपने 10 मिनट के भाषण में वो 6 मिनट पर सिर्फ पाकिस्तान पर बोलीं। उन्होंने कहा भारत, पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए थे लेकिन पाकिस्तान की पहचान आज एक आतंकी देश के रूप में है।

सुषमा स्वराज के भाषण की 15 बड़ी बातें -

  • पाकिस्तान की पहचान आतंकी देश के तौर पर बनी।
  • क्या पाक ने कभी इस वजह के बारे में सोचा?
  • पाकिस्तान ने लश्कर बनाया, जैश, हक्कानी बनाया़
  • पाक ने आतंकी कैंप बनाए
  • हमने वैज्ञानिक, डॉक्टर पैदा किए
  • पाक आतंक की जगह देश की तरक्की में पैसै खर्च करे
  • भारत आतंकवाद का सबसे पुराना शिकार
  • अब दुनिया को अन्तर्मुखी होने की जरूरत है
  • आतंकवाद की निंदा करना रस्म सा बन गया है।
  • आतंकवाद की परिभाषा पर एक राय बनाने की जरूरत
  • आतंकवाद को अलग-अलग नजरिये से देखना बंद करें
  • पीएम मोदी ने शांति और दोस्ती की नियत दिखाई थी
  • आतंक को अलग-अलग नजरिये से देखना बंद करें
  • पाकिस्तानी देश की पहचान आतंकी देश के रूप में है
  • हम गरीबी से लड़ रहे हैं पाकिस्तान हमसे लड़ रहा है

पाकिस्तान की जमकर ख़बर लेने वाली सुषमा स्वराज की पीएम मोदी ने की तारीफ

            

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.