16 बंदूकें चुराकर अमेरिका राष्ट्रपति को किया चैलेंज  

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
16 बंदूकें चुराकर अमेरिका राष्ट्रपति को किया चैलेंज  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

शिकागो। विस्कॉन्सिन के एक ‘‘बेहद खतरनाक'' व्यक्ति को ढूंढने के लिए अमेरिका में बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है। इस व्यक्ति पर एक बंदूक की दुकान लूटने के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक लंबा पत्र भेजने का आरोप है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अमेरिकी प्राधिकारियों ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा इस तरह का कार्य करना हैरान करने वाला है। रॉक काउंटी शेरिफ रॉबर्ट स्पोडेन के मुताबिक लगभग 150 स्थानीय, राज्य और संघीय पुलिस अधिकारी एवं कर्मी 32 वर्षीय जोसेफ जैकुबोवस्की की तलाश कर रहे हैं, जिसने मंगलवार को विस्कॉन्सिन के जेन्सविले में बंदूक की एक दुकान से 16 अत्याधुनिक बंदूकों को कथित तौर पर चुराया और पास खड़ी एक कार में आग लगा दी। स्पोडेन ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति ने 161 पृष्ठ का सरकार विरोधी पत्र व्हाइट हाउस को भेजा है, जिसकी एक प्रति पुलिस के पास भी है। शेरिफ रॉबर्ट स्पोडेन ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया, ‘‘जोसेफ जैकुबोवस्की हालिया राष्ट्रीय राजनीति से काफी गुस्से में था।'' उन्होंने कहा, ‘‘उसके एक सहयोगी ने बताया कि जैकुबवोस्की ने बंदूकें चुराने और उसे किसी योजनाबद्ध हमले में इस्तेमाल करने की चर्चा की थी।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.