सीरिया पर ट्रंप की नीति से 59 प्रतिशत अमेरिकी असहमत: सर्वेक्षण 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सीरिया पर ट्रंप की नीति से 59 प्रतिशत अमेरिकी असहमत: सर्वेक्षण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

वाशिंगटन (आईएएनएस)। प्रत्येक 10 में से 6 अमेरिकी अपने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीरिया की स्थिति से निपटने के लिए अपनाई गई रणनीति से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। सीबीएस न्यूज द्वारा किए गए एक मत सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 59 प्रतिशत प्रतिभागियों ने सीरिया की स्थिति पर ट्रंप की रणनीति से अपनी असहमति जाहिर की, जबकि 10 में से 4 ट्रंप की काबिलियत पर भरोसा जताते हुए नजर आए।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस हफ्ते की शुरुआत में जारी किए गए सर्वे के नतीजों में बताया गया है कि सीरिया की स्थिति से निपटने के लिए ट्रंप की काबिलियत पर कम भरोसा होने के बावजूद आधे अमेरिकी नागरिकों का मानना है कि अमेरिका का आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान एक हद तक सही दिशा में है। 9 प्रतिशत लोगों का मानना है कि यह बहुत अच्छी दिशा में है। सर्वे में यह भी पाया गया कि ज्यादातर अमेरिकी, सेना के कमांडर इन चीफ के रूप में ट्रंप की काबिलियत को लेकर सशंकित हैं।

केवल 46 प्रतिशत प्रतिभागियों ने ट्रंप की क्षमता में कुछ हद तक भरोसा जताया, जबकि 17 प्रतिशत ने ज्यादा भरोसा नहीं जताया और बाकी 35 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें ट्रंप की क्षमता पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है।

ट्रंप सरकार द्वारा कुछ मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में आने संबंधी रोक भी ट्रंप की लोकप्रियता में गिरावट का प्रमुख कारण है। 46 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि ट्रंप विश्व में अमेरिका की छवि को कमजोर कर रहे हैं। जबकि, 36 प्रतिशत ने कहा कि ट्रंप द्वारा कार्यभार संभालने के बाद अमेरिका की छवि मजबूत हुई है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.