मैनचेस्टर एरीना की स्थिति पर करीब से रखी जा रही नजर : अमेरिका 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मैनचेस्टर एरीना की स्थिति पर करीब से रखी जा रही नजर : अमेरिका मैनचेस्टर में पॉप सिंगर एरियाना के कॉन्सर्ट में बम ब्लास्ट

वाशिंगटन (भाषा)। अमेरिका ने कहा है कि वह ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरीना की स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और घटना के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए अन्य देशों के साथ मिल कर काम कर रहा है। मैनचेस्टर एरीना में हुए एक भीषण विस्फोट में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं।

यहां एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरीना की स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है।'' डीएचएस ने कहा, ‘‘हम विस्फोट के कारणों तथा घायलों और हताहतों के बारे में अतिरिक्त सूचना के लिए अपने विदेशी समकक्षों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।''

ये भी पढ़ें : मैनचेस्टर में पॉप सिंगर एरियाना के कॉन्सर्ट में बम ब्लास्ट, 19 की मौत, 59 लोग घायल

यह विस्फोट मैनचेस्टर में अमेरिकी स्टार एरियाना ग्रांडे के पॉप कंसर्ट के दौरान हुआ। इस घटना में 19 लोग मारे गए हैं और 50 से ज्यादा घायल हुए हैं। इसे ब्रिटेन में हुए भीषणतम आतंकी हमलों में से एक माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें : मैनचेस्टर हमले से टूट गई हूं: एरियाना ग्रैंडे

डीएचएस ने कहा कि वह ब्रिटेन की किसी भी तरह की मदद के लिए तैयार है। इसने क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी नागरिकों से कहा कि वे स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों पर ध्यान दें और सुरक्षा जागरुकता बनाए रखें। इसने कहा, ‘‘इस समय हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है जिससे यह संकेत मिले कि अमेरिका में संगीत आयोजन स्थलों के लिए कोई खतरा है।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.