एयर एशिया ने दी छूट, घरेलू उड़ानों का मूल किराया महज 99 रुपए

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एयर एशिया ने दी छूट, घरेलू उड़ानों का मूल किराया महज 99 रुपएफोटो: इंटरनेट

मुंबई (भाषा)। किफायती विमानन सेवाएं देने वाली मलेशियाई कंपनी एयर एशिया ने एक तरफ की यात्रा पर छूट की पेशकश की है। इसके तहत उसके स्थानीय संयुक्त उपक्रम नेटवर्क पर घरेलू यात्रा का टिकट 99 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का टिकट 444 रुपये के मूल किराये पर उपलब्ध होगा।

मूल किराए का लुत्फ उठाइए

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग रविवार रात से शुरू होगी और ये टिकट अगले साल मई से जनवरी 2019 के बीच की यात्रा के लिए उपलब्ध होंगे। उसने कहा, घरेलू उड़ानों के लिए 99 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 444 रुपये के मूल किराये का लुत्फ उठाइये। बता दें विमान किराये में बड़ा हिस्सा ईंधन अधिभार, हवाई अड्डा शुल्क, कर एवं अन्य शुल्कों का होता है। एयर एशिया इंडिया एक संयुक्त उपक्रम है, जिसमें टाटा संस की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और एयर एशिया की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें: आने वाले समय में कितना कारगार हो सकेगा ऑड इवेन फॉर्मूला?

यह भी पढ़ें: दुनिया को नए डिजिटल जिनेवा संधि की जरूरत : माइक्रोसॉफ्ट अध्यक्ष

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.